Pal Pal Dil Ke Pass Song Out: सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ (Pal Pal Dil Ke Pass) का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है।
Pal Pal Dil Ke Paas • Sunny Deol • Karan Deol • Bollywood • Dharmendra • Arijit Singh
Pal Pal Dil ke Pass song Karan Deol Sahher featuring Sunny Deol: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) ने भी अब बॉलीवुड (Bollywood) में कदम रख दिया है। उनकी पहली फिल्म पल पल दिल (Pal Pal Dil Ke Pass) के पास जल्द ही रिलीज होने जा रही है। पहला गाना रिलीज होने के बाद अब फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है। गाने में करण देओल सहर बांबा (Karan Deol Sahar Bamba) के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
करीब 3 मिनट लंबे इस गाने की शुरुआत करण और सहर के एक-दूसरे को देखने से होती है। ये एक रोमांटिक सॉन्ग है, जिसे पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह और परम्परा ठाकुर ने अपनी आवाज दी है। इसके बोल सिद्धार्थ गरिमा ने लिखे हैं, वहीं गाने को सचेत परम्परा ने कंपोज किया है। पल पल दिल के पास टाइटल ट्रेक में करण और सहर की केमिस्ट्री अच्छी लग रही है।
आपको बता दें बेटे करण की डेब्यू फिल्म को सनी देओल खुद डायरेक्ट कर रहे हैं और देओल होम प्रोडक्शन के तले यह फिल्म बनी है। फिल्म रिलीज से पहले ही करण देओल काफी सुर्खियों में रहते हैं। करण की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास की ज्यादातर शूटिंग मनाली में की गई है, जहां टीम ने जीरो तापमान में भी शूटिंग की थी। फिल्म की शूटिंग मनाली के अलावा मुंबई और दिल्ली में भी हुई है।
करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास 20 सितंबर को रिलीज होगी। इसी दिन सोनम कपूर और दलकीर सलमान की फिल्म द जोया फैक्टर भी आने वाली है। ये फिल्म जोया सोलंकी नाम की लड़की की कहानी है, जो साल 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक लकी चार्म बन जाती है।
फिल्म की खास बात यह है कि इसका ट्रेलर अभी तक रिलीज नहीं किया गया है और 2 गाने रिलीज हो गए हैं। पल पल दिल के पास का टीज़र और पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं। जिन्हे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है यह एक लव स्टोरी है।
Add Comment